ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल के बीच ‘Pineapple khaogi?’ क्यों हो रहा है ट्रेंड, इंटरनेट को मिल गया अपना नया किंग ऑफ मीम्स; देखें VIDEO

Pineapple khaogi Viral Video: एक शख्स का अनोखा जवाब 'Pineapple खाओगी?' ने सबको हंसाया और इंटरनेट पर मीम स्टॉर्म शुरू कर दिया. लोग उसे प्यार से 'Pookie' कहने लगे.

social media
Anvi Shukla

Pineapple khaogi Viral Video: दिल्ली की सड़कों पर एक पत्रकार ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक तनाव और सेना की कार्रवाई पर लोगों की राय ले रहे थे. माहौल गंभीर था, लेकिन इसी बीच एक शख्स ने सबका ध्यान खींच लिया—बिलकुल अलग अंदाज में.

जब पत्रकार ने माइक उस शख्स की तरफ बढ़ाया, तो वो पहले तो कुछ समझाते दिखे, लेकिन फिर अचानक बोले—'Pineapple खाओगी?' ये सवाल इतना अनपेक्षित था कि सभी चौंक गए, फिर हंसी रुक नहीं पाई. यहीं से शुरू हुआ इंटरनेट पर मीम स्टॉर्म.

इंटरनेट बना दीवाना

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग उसे प्यार से ‘Pookie’ कहने लगे. एक यूज़र ने लिखा, 'War खत्म हुई Pookie, अब Pineapple खाओ.' किसी ने उसकी मासूमियत को सराहा तो किसी ने इसे 'इंटरनेट का प्योर मोमेंट' बताया.

मीम की दुनिया में नया चेहरा

#AverageIndian हैशटैग के साथ इस वीडियो को अब हर सिचुएशन में फिट किया जा रहा है. कभी डेट सीन में, तो कभी इंटरनेशनल शांति वार्ता में—हर जगह 'Pineapple खाओगी?' की एंट्री हो रही है.

मीठी बातों में छुपा मीम मैजिक

इस सवाल में जो मासूमियत और सहजता है, वही इसे इतना खास बना रही है. न कोई स्क्रिप्ट, न सेटअप—बस एक सवाल और इंटरनेट का दिल जीत लिया. 'ऐसे लोग अब कम मिलते हैं,' – एक यूजर ने लिखा. 'ये शख्स अब मेरी नई थैरेपी है.' – मीम लवर

आखिर में, Pineapple?

पता नहीं उसने सच में ऑफर किया या मज़ाक किया, लेकिन इतना ज़रूर है कि उसने दुनिया को कुछ पल की हंसी दे दी और शायद, यही इंटरनेट को चाहिए था.