Mahakumbh 2025: कुछ दिन पहले महाकुंभ से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. जहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग और बीमार मां को घर में बंद करके बाकी परिवार वालो के साथ संगम में स्नान करने चले गया था. सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद नेटिजेंस ने निंदा की और बेटे को खूब खरी खोटी भी सुनाई थी. लेकिन अब महाकुंभ से मां-बेटे का एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसे देख लोगों की चेहरे पर मुस्कान आ गई है.
इस वीडियो में एक बेटा अपनी वृद्ध मां को गंगा नदी में स्नान कराते हुए नजर आ रहा है. महाकुंभ में जब लाखों लोग पुण्य स्नान के लिए गंगा की पवित्र लहरों में डुबकी लगा रहे थे, तो वहां एक बेटा अपनी वृद्ध मां को गंगा स्नान कराते हुए दिखाई दिया. उसकी मां वृद्ध होने के कारण खड़ी नहीं हो पा रही थी, लेकिन बेटे ने अपनी मां को पूरी श्रद्धा और प्यार से गोद में लिया और गंगा स्नान कराया.
महाकुंभ के सबसे खूबसूरत दृश्यों में से एक.. अपनी वृद्ध मां को स्नान कराते पुत्र और पुत्रवधू🙏🏻🙌🏼🎊🌹 pic.twitter.com/dHtg1fwmx8
— ocean jain (@ocjain4) February 23, 2025Also Read
- Sridevi Death Anniversary: 'मां को मुझ पर भरोसा नहीं था...' क्यों बड़ी बेटी जान्हवी कपूर से डगमगा जाता था श्रीदेवी का भरोसा?
- Video: इंडिया को जीतता देख Men इन ब्लू के रंग में रंगा पाकिस्तानी फैन, हरी टीर्शट के ऊपर पहनी नीली हिंदुस्तानी जर्सी
- Mahashivratri से पहले भोलेनाथ का चमत्कार, बिहार में सांप मारने के दौरान जमीन से निकला शिवलिंग
इसके साथ वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी जी की बहू भी वहां मौजूद थी और उनकी मदद कर रही थी. यह नजारा देख हर कोई भावुक हो गया है और बेटे की खूब तारीफ हो रही है. इस दृश्य को देख, सभी ने महसूस किया कि महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि अपने रिश्तों की अहमियत भी समझते हैं.
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @ocjain4 नाम के यूजर ने शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, 'दोनों मांओं का आशीर्वाद प्राप्त किया है इस महान पुत्र ने' दूसरे यूजर ने कहा, 'हर हर गंगे'. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'यही तो हमारे सनातन धर्म की खूबसूरती है!'