Black Kobra Video: रस्सी पर फन फैलाये आराम से झूला-झूलता दिखा खतरनाक कोबरा, वीडियो देख हंसी छूट जाएगी
ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस 6 सेकंड के वीडियो में एक 'ब्लैक कोबरा' जमीन से लगभग 6 फुट ऊपर रस्सी पर कुंडली मारकर बैठा नजर आ रहा है.
Black Kobra Video: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस 6 सेकंड के वीडियो में एक 'ब्लैक कोबरा' जमीन से लगभग 6 फुट ऊपर रस्सी पर कुंडली मारकर बैठा है. इतना ही नहीं कोबरा बकायदा रस्सी पर झूला झूलता भी नजर आ रहा है.
वीडियो में सांप की जोर-जोर से फुफकारने की आवाज साफ सुनाई दे रही है. इस अनोखे दृश्य ने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरत में डाल दिया है. हालांकि ये वीडियो डराने वाला है लेकिन सांप को ऐसे झूलता देख सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है.
जंगल का रहस्यमयी नजारा
मीडिया रिपोर्ट्स में वीडियो ललितपुर के बालाबेहट के जंगलों का बताया जा रहा है. हालांकि, जगह की अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है. वीडियो में देख सकते हैं कि काला कोबरा रस्सी पर इस तरह लटक रहा है, जैसे वो सावन में झूला झूल रहा हो. इस अनोखे और डरावने वीडियो को देखकर गांववाले दंग रह गए हैं. कोबरा की फुर्ती और उसकी फुफकार ने इस वीडियो को और भी खतरनाक बना दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल सनसनी
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसपर एक शख्स ने लिखा "सांप के फुफकारने की आवाज से डरकर ज्यादा देर तक वीडियो नहीं बना पाया." यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया, और लोग अपने डर और उत्साह को कमेंट्स के जरिए व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर एक सांप इतनी ऊंचाई पर रस्सी पर कैसे चढ़ गया और वहां इस तरह बैठा रहा.
पहले भी फैली थी दहशत
यह कोई पहला मौका नहीं है जब ललितपुर में सांपों से जुड़ा कोई वीडियो चर्चा में आया हो. पिछले महीने एक घर में एक के बाद एक 16 सांप निकलने की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी. उस घटना ने लोगों को सांपों के प्रति और सतर्क कर दिया था. अब इस नए वीडियो ने एक बार फिर लोगों के बीच खौफ और जिज्ञासा पैदा कर दी है.