Rajasthan Kidnapping Case: राजस्थान के डीग से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार को स्कूल से परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े किडनैप कर लिया गया. पहाड़ी थाना इलाके में बदमाश 10वीं क्लास की छात्रा को जबरन बोलेरो में डालकर ले गए. वहां मौजूद लोगों ने छात्रा को बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और लड़की को लेकर फरार हो गए.
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बोलेरो बच्ची के पास आकर रुकती है. इसके बाद दो बदमाश बोलेरो से निकलते हैं और बच्ची को जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं. फिलहाल बच्ची के परिजनों ने पहाड़ी थाने में शिकायत कर दी है. थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि बच्ची का किडनैप ससुराल वालों ने किया है.
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। साथी बच्चियों ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) December 24, 2024
अजीब यह कि ये मौजूदा मुख्यमंत्री का गृह जनपद है। pic.twitter.com/GMun0VUNfT
पिता ने लगाया ससुरालवालों पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की एक साल पहले ही गोपालगढ़ के रहने वाले युवक से शादी करवाई थी.शादी के बाद जब वह पहली बार ससुराल गई, तो ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग की. जब ये बात लड़की ने अपने पिता को बताई, तो अगले ही दिन परिजन लड़की को ससुराल से वापस घर ले आए. तब से बच्ची उनके साथ ही रह रही थी.
दिनदहाड़े हुई बच्ची की किडनैपिंग
बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी आज यानी कि सोमवार को हाफ इयरली एग्जाम देने स्कूल गई थी. एग्जाम देने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर निकली, तो उसके ससुराल वालों ने उसके सिर पर पिस्तौल लगा दिया. जब बच्ची ने शोर मचाया, तो वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए आगे आए. लोगों को अपनी तरफ आता देख किडनैपर हवाई फायरिंग करने लगे. इसके बाद किडनैपर नाबालिग को बोलेरो में डालकर ले गए.
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में अब तक 2 नामजद सहित 4 अन्य के खिलाफ किडनैपिंग और फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस की एक टीम लड़की की तलाश के लिए रवाना कर दी गई है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी जारी है.