menu-icon
India Daily

भारत का लड़का UAE में हुआ मालामाल, जीती 70 करोड़ रुपये की लॉटरी

Kerala man wins Rs70 crore lottery in UAE: यूएई में बिग टिकट रैफल 30 वर्षों से ज्यादा समय से चल रहा है और यह यहां के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां के प्रवासी अपने किस्मत को आजमाने के लिए हर महीने इस रैफल में भाग लेते हैं और कुछ चुनिंदा लोग हर बार बड़ी राशि जीतकर अपने जीवन को बदल लेते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Kerala man wins Rs70 crore lottery in UAE
Courtesy: Social Media

अगर आपसे पूछा जाए कि अगर आपको लॉटरी मिल जाए तो आप क्या करेंगे, तो शायद आप भी इस सवाल पर कुछ देर सोचने के बाद जवाब देंगे. लेकिन भारतीय प्रवासी मनु मोहनन के लिए यह सवाल अब सिर्फ कल्पना नहीं रहा. केरल के मनु मोहनन, जो वर्तमान में बहरीन में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करते हैं, रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में UAE के प्रसिद्ध बिग टिकट रैफल की लॉटरी में 3 करोड़ दिरहम (लगभग 70.5 करोड़ रुपये) जीतकर सबको चौंका दिया.

बिग टिकट रैफल में जीत की कहानी 

यह चमत्कारी जीत 26 दिसंबर 2024 को हुई. मनु मोहनन ने इस दिन बिग टिकट रैफल के लिए दो टिकट खरीदे थे, और एक टिकट मुफ्त में मिला था. इसी टिकट पर उनकी किस्मत ने साथ दिया, और वह 3 करोड़ दिरहम के विजेता बने. लाइव टीवी शो के दौरान जब होस्ट ने मनु को बताया कि वह लॉटरी में जीते हैं, तो वह हैरान रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ और उन्होंने तीन बार यह पूछा कि क्या यह सच है?

पांच साल से लॉटरी में किस्मत आज़माते आ रहे थे

मनु मोहनन ने बताया कि वह और उनके दोस्त पिछले पांच सालों से लॉटरी के टिकट खरीद रहे थे. हालांकि, उन्हें यह कभी नहीं लगा था कि इतनी बड़ी राशि जीत पाएंगे. वह कहते हैं, "हमने पिछले पांच सालों से टिकट खरीदे थे, लेकिन कभी सोचा भी नहीं था कि हम विजेता बनेंगे."

हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे हैं मनु

मनु मोहनन पिछले सात सालों से बहरीन में स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं. वह अपने परिवार और दोस्तों की मदद के लिए इस लॉटरी राशि का इस्तेमाल करने का विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस राशि से वह कई समस्याओं का हल निकाल सकेंगे, जैसे कि कर्ज चुकाना और अपने दोस्तों के लिए कुछ खास करना.

बिग टिकट रैफल की इस बार की लॉटरी में एक और भारतीय प्रवासी अरविंद अप्पुकुटन ने भी शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने 59 करोड़ रुपये जीते थे. अरविंद ने इस बार रैफल ड्रॉ में होस्ट की मदद की थी और इस राशि का हिस्सा वह अपने दोस्तों के साथ बांटने का विचार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कई दोस्तों के कर्ज हैं, जिन्हें वह इस राशि से चुकता करेंगे और कुछ दोस्त अपनी शादी के लिए भी इसका इस्तेमाल करेंगे.