'तो क्या मैं पाकिस्तानी हूं?', कश्मीरी नाविक ने टूरिस्ट को दिया ऐसा जवाब की दंग रह गए लोग

कश्मीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पर्यटक और एक नाविक के बीच बातचीत होते नजर आ रही है.

X
Shanu Sharma

कश्मीर के डल झील की शांत जलराशि के बीच एक छोटी-सी बातचीत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. कश्मीर और वहां रहने वालों को लेकर हमेशा सवाल उठता रहता है, लेकिन कश्मीरी शिकारा नाविक की हाजिरजवाबी से ना केवल लोगों को जवाब मिला है बल्कि दिल भी जीत लिया . हालांकि उनकी बातों ना केवल मनोरंजन बल्कि एक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है.

वीडियो में दिख रहा कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील पर शिकारा चलाने वाले एक नाविक ने एक पर्यटक से बात कर लोगों का दिल जीत लिया. उसने काफी समझदारी और जवाब देने के तरीके से लोगों के बीच काफी फेमस हो गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वीडियो में नाविक पर्यटक से पूछता है कि वह कहां से आया है. पर्यटक सहजता से जवाब देते हुए कहता है भारत. यह सुनते ही नाविक मुस्कुराते हुए पूछता है तो क्या मैं पाकिस्तान से हूं? और फिर खुद ही आगे बढ़ते हुए कहता है कि हम भी भारतीय हैं. यह संवाद महज कुछ सेकंड का है, लेकिन इसकी सादगी और स्पष्टता ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है. इस सवाल के जवाब में नाविक ने न तो कोई बहस छेड़ी और न ही कोई कटु शब्द कहा. इसके बजाए बस हल्के हास्य और शांत आत्मविश्वास के साथ एक महत्वपूर्ण बात समझा दी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां के लोग भी पूरे गर्व से भारतीय हैं.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को X पर सबसे पहले लक्षय मेहता नाम के व्यक्ति की आईडी से शेयर की गई है. जिसके बाद यह तेजी से फैल गया. यूजर्स ने नाविक की तारीफों के पुल बांध दिए. कई लोगों ने इसे देशभक्ति का सबसे सुंदर और स्वाभाविक रूप बताया. एक यूजर ने लिखा कि यह सच्चाई और आत्मविश्वास का ऐसा उदाहरण है जिसमें न गुस्सा है, न नफरत केवल मुस्कान और साफ दिल. कई कमेंट्स में यह भी कहा गया कि पर्यटक ने भी इस जवाब को सहजता से स्वीकार किया, जिससे बातचीत का माहौल हल्का और सकारात्मक बना रहा. एक यूजर्स ने टिप्पणी की कि जमीनी स्तर पर ऐसे बदलाव देखकर अच्छा लगता है. पहलगाम में हुए हमले के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई थी, हालांकि वहां के लोकल लोगों ने अपनी मेहनत से इसे फिर रफ्तार दिया.