Jhansi News: तपती गर्मी से बेहाल ATM में सो रहे हैं लोग, VIDEO देखकर सिर चकरा जाएगा
Jhansi ATM Viral Video: झांसी में भीषण गर्मी और बिजली कटौती के कारण लोग परेशान हैं. एक एटीएम में महिलाएं और बच्चे एसी की ठंडक में रात बिता रहे हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही और जनता की मजबूरी को दर्शाता है.

Jhansi ATM Viral Video: झांसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी और लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दिन तो जैसे-तैसे कट जाता है लेकिन रात में जब पंखा भी न चले, तो राहत की कोई गुंजाइश नहीं बचती. ऐसे हालातों में लोग अब गर्मी से बचने के लिए असामान्य रास्ते अपनाने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें झांसी के एक ATM के भीतर महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. यह एटीएम सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं बच्चों को सुला रही हैं और एसी की ठंडी हवा से उन्हें थोड़ी राहत मिल रही है. यह दृश्य जहां एक तरफ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, वहीं आम जनता की मजबूरी भी बयां करता है.
'गर्मी से तंग आ चुके हैं...' — पीड़ित महिला
वीडियो में दिखाई दे रही एक महिला का कहना है, 'पूरी रात बिजली नहीं आती. बच्चों को गर्मी में झुलसते नहीं देख सकते. इसलिए एटीएम में आकर बैठना पड़ा.' यह वाक्य आज के बिजली प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है.
बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर जनता
झांसी में बिजली संकट केवल एक परिवार की परेशानी नहीं है. शहर के बीकेडी, आशिक चौराहा, मिशन कंपाउंड और नई बस्ती जैसे इलाकों में घंटों बिजली गुल रहती है. इससे परेशान लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं. कहीं क्रमिक अनशन हो रहा है तो कहीं प्रदर्शन और रास्ता जाम किया जा रहा है. स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं.
झांसी में भीषण गर्मी और बिजली संकट ने लोगों को इस कदर मजबूर कर दिया है कि वे ATM जैसी जगहों में शरण ले रहे हैं. यह दृश्य प्रशासन के लिए चेतावनी है कि अगर अब भी व्यवस्था नहीं सुधरी, तो जनता का आक्रोश और बढ़ सकता है.
Also Read
- ट्रक की कार से हुई भयानक टक्कर, वीडियो में देखें कैसे 3 युवकों की हुई दर्दनाक मौत
- SBI में भाषा को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, ग्राहक का फूटा गुस्सा बोला- 'कन्नड़ बोलो मैडम, ये कर्नाटक है'-VIDEO
- VIral News: मुंबई लोकल में महिला यात्री संग मुस्लिम शख्स ने की हाथापाई, पहले हुई बहस फिर चले लात-घूंसे, वीडियो आया सामने



