Malaysian Influencer: मलेशिया के एक मशहूर इन्फ्लुएंसर के विवादित बयान की वजह से सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है. वहीं डीएमए इस्लाम नाम के इस इन्फ्लुएंसर को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अपने एक पोस्ट में यह दावा किया था कि घर पर काम करने वाले पुरुष 'समलैंगिक' यानी 'गे', मूर्ख और कमजोर होते हैं.
डीएमए के इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. उन्होंने अपने इस बयान के पीछे तर्क देते हुए कहा कि पुरुषों को घर में बच्चों के डायपर बदलने, बर्तन धोने और घरेलू काम करने के बजाए केवल पैसा कमाने और दुनिया को जितने पर अपना ध्यान लगाना चाहिए. उन्होंने 26 अगस्त को थ्रेड्स पर एक तस्वीर शेयर की और उसमें लिखा बच्चों का डायपर बदलना मतलब आप समलैंगिक हैं. जिसके बाद इस विवाद ने तेज रफ्तार पकड़ ली.
इस पोस्ट में इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि घर पर काम करने वाले मर्द कमजोर होते हैं. उन्हें केवल दुनिया जीतने पर काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि क्या कभी किसी राजा को किसी ने महल की सफाई करते देखा है. उन्होंने लिखा कि एक मर्द के जीवन का उद्देश्य केवल पैसा कमाना और दुनिया पर राज करना होना चाहिए ना की बच्चों का डायपर बदलना उनका काम होगा. उन्होंने ऐसे मर्दों को सीधे तौर पर एक बहुत ही आलसी और असफल पुरुष करार दिया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसे पुरुष अपनी पत्नियों से डरते हैं. साथ ही यह भी लिखा कि एक सही पत्नी अपने पति को कभी भी घर का कोई काम नहीं करने देगी. उनके इन बयानों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
इस बयान पर बवाल मचने के बाद भी इस इन्फ्लुएंसर ने ना तो माफी मांगी है और ना ही किसी भी कमेंट का जवाब दिया है. सोशल मीडिया यूर्जस ने उनके द्वारा दिए गए इन बयानों को पूरी तरह से गलत बताया. साथ ही उनके सोच को आज के समय से काफी पुराना बताया. लोगों ने उनके इस बयान पर लिखा कि ना कोई काम छोटा बड़ा होता है औ ना ही कोई व्यक्ति, चाहे वे पुरुष हो या महिला सभी एक समान हैं और जिसे जो पसंद हो वही करना चाहिए. कुछ लोगों ने उनके इस बयान पर विरोध जताते हुए जिम्मेदार पिताओं और पतियों अपमान बताया. हालांकि इस व्यक्ति ने पहली बार इस तरह के विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले उन्होंने उन महिलाओं पर भी हमला किया था जो अपने करियर पर फोकस करती हैं. उन्होंने ऐसी महिलाओं को मूर्ख बताया था.