menu-icon
India Daily

'महिला की चेस्ट छोटी है', तीन भारतीयों ने थाईलैंड में बार गर्ल के फिगर को लेकर काटा बवाल, खुद ही बुला ली पुलिस और फिर...

थाईलैंड के मशहूर शहर पटाया के एक होटल में तीन भारतीय पर्यटकों और एक बार गर्ल के बीच रात 2:30 बजे विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुरुषों का दावा था कि महिला की बॉडी उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जबकि महिला ने कहा कि वह पहले से तय पैसे की मांग कर रही थी. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी समझौते का सुझाव दिया और मामला आंशिक रिफंड पर सुलझ गया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Thailand
Courtesy: web

थाईलैंड के मशहूर शहर पटाया से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां तीन भारतीय पर्यटकों ने एक बार गर्ल की फिगर को लेकर आपत्ति जताते हुए पुलिस को होटल बुला लिया. उनका कहना था कि महिला का “चेस्ट छोटा” है और वह उनके कमरे से जाने को तैयार नहीं है. हालांकि, महिला ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए बकाया भुगतान की बात कही. यह मामला सोशल मीडिया और थाई मीडिया में सुर्खियों में आ गया है.

18 जुलाई की रात करीब 2:30 बजे पटाया पुलिस स्टेशन को एक होटल से कॉल मिली. तीन भारतीय पर्यटकों ने पुलिस से मदद मांगी, जिसमें बताया गया कि एक महिला जबरदस्ती उनके कमरे में रुकी हुई है और बाहर जाने से मना कर रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें 35 से 40 वर्ष की एक महिला मिली, जो कुछ हैरान जरूर थी, लेकिन यह नहीं समझ पा रही थी कि उसने ऐसा क्या किया जिसके लिए पुलिस को बुलाया गया.

बार गर्ल ने कहा- पहले से तय हुआ था सौदा

महिला का कहना था कि वह उन पर्यटकों से एक बार में मिली थी और दोनों पक्षों के बीच 3,000 बाथ प्रति व्यक्ति का सौदा तय हुआ था. उन्होंने उसे 1,000 बाथ एडवांस दिए और फिर उसे होटल ले आए. लेकिन होटल पहुंचते ही पुरुषों ने उसके शरीर को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि उसकी बॉडी वैसी नहीं है जैसी उन्होंने कल्पना की थी, और खासतौर पर उसका चेस्ट “बहुत छोटा” है. महिला ने कहा कि वह जाने को तैयार थी, लेकिन अपना बकाया पैसा मांग रही थी.

पैसे देने का बहाना और पुलिस बुलाना

पर्यटकों ने महिला को पैसे देने का झांसा दिया और कहा कि वे एटीएम से कैश निकालने जा रहे हैं. लेकिन इसके बजाय उन्होंने सीधे पुलिस को बुला लिया. पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी. अंत में, पुलिस ने समझाया कि यदि मामला नहीं सुलझा, तो दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस चेतावनी के बाद दोनों पक्ष आंशिक रिफंड पर सहमत हो गए और किसी ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई.