menu-icon
India Daily

UGC NET Dec 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, अप्लाई करते समय रखें ये ध्यान फॉर्म नहीं होगा कैंसिल

UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल खत्म हो जाएगी. अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024, रात 11:50 बजे तक है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UGC NET December 2024
Courtesy: Pinterest

UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाले UGC NET दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल रात समाप्त हो रही है. अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024, रात 11:50 बजे तक है.

अगर आवेदन पत्र में किसी प्रकार का error  हो जाता है, तो आप 12 से 13 दिसंबर 2024 के बीच सुधार कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा.

UGC NET परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाती है. इसमें दो पेपर शामिल होते हैं, जो MCQs पर आधारित होते हैं. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करती है.

मार्किंग स्कीम

  • हर एक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाएंगे.
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक marks नहीं है.
  • बिना उत्तर दिए गए प्रश्नों या 'रिव्यू' पर रखे गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा.
  • अगर कोई प्रश्न गलत या controversial पाया जाता है, तो उसे हल करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे.

परीक्षा में शामिल विषय

UGC NET में कुल 83 विषय शामिल हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, पत्रकारिता और जनसंचार जैसे विषय शामिल हैं