आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में एक महिला के साथ हुई यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि समाज की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाती है. महिला द्वारा खुद रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह घबराई हुई हालत में चलती दिखती है और बार-बार मदद की गुहार लगाती है. यह घटना उस वक्त हुई, जब वह काम खत्म कर घर लौट रही थी.
महिला के अनुसार, वह फुटपाथ पर चल रही थी, तभी एक कार में बैठा व्यक्ति, जो कथित तौर पर पूरी तरह नग्न था, उसका पीछा करने लगा. उसने बार-बार गाड़ी महिला की तरफ बढ़ाई और उसे आवाज देकर बुलाने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, ताकि सबूत मौजूद रहे और लोग उसकी बात को गंभीरता से लें.
आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में यह घटना उस समय हुई, जब महिला काम खत्म कर घर लौट रही थी. वीडियो में वह घबराई हुई हालत में तेज़ी से चलती दिखती है और बार-बार मदद की गुहार लगाती है. महिला का कहना है कि शुरुआत में उसे समझ नहीं आया कि खतरा कितना बड़ा है, लेकिन जैसे-जैसे कार पास आती गई, उसका डर बढ़ता चला गया.
महिला के मुताबिक, फुटपाथ पर चलते समय उसने देखा कि एक व्यक्ति कार में बैठा है और पूरी तरह नग्न है. वह बार-बार गाड़ी उसकी ओर बढ़ा रहा था और उसे आवाज देकर बुलाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान महिला ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, ताकि बाद में सबूत मौजूद रहे.
वीडियो में महिला की आवाज साफ सुनाई देती है, जिसमें वह कहती है कि कोई उसकी मदद नहीं कर रहा. सड़क पर अन्य लोग मौजूद थे, इसके बावजूद किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया. महिला लगातार पीछे मुड़कर देखती रही और तेजी से चलती रही. यह स्थिति उसके लिए मानसिक रूप से बेहद परेशान करने वाली थी.
Disturbing incident in #Bengaluru | A woman has alleged that when she was returning home from work, a "completely naked" man in a car kept calling her and drove towards her. She said no one helped her. She shared the video on her Insta handle. @BlrCityPolice @CPBlr @masaleemips pic.twitter.com/s8Xesearff
— Prajwal D'Souza (@prajwaldza) January 24, 2026
यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसके बाद एक्स सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में महिला ने पूरी घटना का विस्तार से जिक्र किया और बताया कि वीडियो बनाना जोखिम भरा था, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया. कई लोगों ने महिला के साहस की सराहना की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कुछ यूजर्स ने अपने साथ हुए ऐसे ही अनुभव साझा किए, जिससे यह साफ हो गया कि यह समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है या नहीं. हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.