नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज की होड़ अब कानून व्यवस्था के लिए नई चुनौती बनती जा रही है. इसी सनक में कई युवा सीमाएं लांघ देते हैं और बाद में पछताते हैं. नरसिंहपुर का ताजा मामला इसका उदाहरण है, जहां मजाक के नाम पर की गई हरकत जिंदगी भर की सीख बन गई.
महिलाओं के सम्मान से जुड़ा यह मामला सामने आते ही पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई की. इस कदम ने न सिर्फ पीड़ितों को भरोसा दिया, बल्कि समाज को यह भी दिखा दिया कि गलत हरकतों की कीमत चुकानी ही पड़ती है.
घटना नरसिंहपुर बस स्टैंड की है, जहां बाइक सवार दो युवक राह से गुजर रही स्कूली छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. उनका मकसद सोशल मीडिया पर पहचान बनाना था, लेकिन यही वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गया.
Yeh sahi kiya MP Police ne 👏👏👏
Two chhapris at a bus stand were teasing girls with “maal maal ..humko pataa lo” type ashleel comments
MP Police made them look like asli “maal” 😂😂😂😂pic.twitter.com/Br46DZZ5wB— Sameer (@BesuraTaansane) January 24, 2026Also Read
- पैसेंजर ट्रेन ने धान से लदे ट्रक को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
- ढाबे पर ट्रक ड्राइवर का बनाया भूत! वीडियो में महंगे खाने पर उठा रहा था सवाल, मालिक ने जड़ दिए थप्पड़
- बिना सेफ्टी के 282 फीट ऊंचे जिंदल टावर पर युवक ने बीयर की बोतल के साथ किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद फंसा
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. एसपी के संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस और साइबर टीम सक्रिय हो गई. तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
यही होना चाहिए 👏👏
— Ms.Bhumi (@ibmindia20) January 24, 2026
जय हो MP पुलिस
तीन चोटी में कितना खूबसूरत लग रहे हो बे 🤣🤣
बस स्टैंड पर छिनरयाई करने निकले थे एनाकोंडा की औलाद... मध्य प्रदेश पुलिस ने बिगाड़ दिया हुलिया, रोली लिपस्टिक और मुंछमुंडा कर पूरे शहर में प्रभात फेरी सा घुमाया 😃😂 pic.twitter.com/2ZzgYOlBc8
पुलिस ने आरोपियों की अकड़ तोड़ने के लिए उनका हुलिया बदल दिया. सिर के बाल अलग-अलग जगह से मुंडवाकर उन्हें हास्यास्पद रूप दे दिया गया. यह कदम प्रतीकात्मक था, ताकि समाज में दिखे कि गलत सोच का अंजाम क्या होता है.
इसके बाद आरोपियों को उसी इलाके में ले जाया गया, जहां उन्होंने छात्राओं को परेशान किया था. वहां कैमरे के सामने दोनों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी. कांपती आवाज में उन्होंने दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही.
माफी के साथ-साथ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी की. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने साफ किया कि महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है. ये तो वो मामले थे जो सामने आ गए हैं. ऐसे कई केस तो सामने भी नहीं आ पाते हैं.