menu-icon
India Daily

'माल माल..हमको पटा लो'...लड़कियों को छेड़ते हुए बनाता था वीडियो, वायरल होते पुलिस ने दिया बेजोड़ 'स्पेशल ट्रीटमेंट'

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में दो युवकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी. स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर उसका वीडियो वायरल करने वाले इन मनचलों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
'माल माल..हमको पटा लो'...लड़कियों को छेड़ते हुए बनाता था वीडियो, वायरल होते पुलिस ने दिया बेजोड़ 'स्पेशल ट्रीटमेंट'
Courtesy: x

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज की होड़ अब कानून व्यवस्था के लिए नई चुनौती बनती जा रही है. इसी सनक में कई युवा सीमाएं लांघ देते हैं और बाद में पछताते हैं. नरसिंहपुर का ताजा मामला इसका उदाहरण है, जहां मजाक के नाम पर की गई हरकत जिंदगी भर की सीख बन गई.

महिलाओं के सम्मान से जुड़ा यह मामला सामने आते ही पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई की. इस कदम ने न सिर्फ पीड़ितों को भरोसा दिया, बल्कि समाज को यह भी दिखा दिया कि गलत हरकतों की कीमत चुकानी ही पड़ती है.

बस स्टैंड पर हुई शर्मनाक हरकत

घटना नरसिंहपुर बस स्टैंड की है, जहां बाइक सवार दो युवक राह से गुजर रही स्कूली छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. उनका मकसद सोशल मीडिया पर पहचान बनाना था, लेकिन यही वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गया.

वीडियो वायरल होते ही हरकत में पुलिस

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. एसपी के संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस और साइबर टीम सक्रिय हो गई. तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.

बदला हुलिया, दिया सख्त संदेश

पुलिस ने आरोपियों की अकड़ तोड़ने के लिए उनका हुलिया बदल दिया. सिर के बाल अलग-अलग जगह से मुंडवाकर उन्हें हास्यास्पद रूप दे दिया गया. यह कदम प्रतीकात्मक था, ताकि समाज में दिखे कि गलत सोच का अंजाम क्या होता है.

सार्वजनिक रूप से मंगवाई गई माफी

इसके बाद आरोपियों को उसी इलाके में ले जाया गया, जहां उन्होंने छात्राओं को परेशान किया था. वहां कैमरे के सामने दोनों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी. कांपती आवाज में उन्होंने दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही.

जेल भेजकर खत्म हुआ मामला

माफी के साथ-साथ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी की. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने साफ किया कि महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है. ये तो वो मामले थे जो सामने आ गए हैं. ऐसे कई केस तो सामने भी नहीं आ पाते हैं.