menu-icon
India Daily

Watch: थार ने बाइक सवार पर बरपाया कहर, मारी टक्कर फिर 1 किलोमीटर तक घसीटा; वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Karnal Thar Accident: हरियाणा के करनाल में एक जबरदस्त हादसा हुआ. एक थार सवार ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारी. इसके बाद थार सवार ने गाड़ी को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karnal Thar Accident
Courtesy: Social Media

Karnal Thar Accident:  हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. यह हादसा करनाल के अस्पताल चौक के पास हुआ. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में पुलिस थार चालक की खोज नहीं कर पाई है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल चौक के पास एक थार गाड़ी ने अचानक एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक थार के अगले हिस्से में फंस गई. इसके बाद थार चालक रुका नहीं. उसने अपनी गाड़ी की रफ्गातार और भी तेज कर दी. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर चिंगारियां उठने लगीं. इसके बाद कुछ युवकों ने थार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चालक ने हाईवे पर पहुंचते ही बाइक को छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया.

वायरल हो रहा हादसे का वीडियो

घटना के दौरान वहां मौजूद एक युवक ने बताया कि उन्होंने गाड़ी को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन थार को चला रहा ड्राइवर अपनी तेज रफ्तार में गाड़ी भगाता रहा और हाईवे पर बाइक को छोड़कर फरार हो गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस

इस हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.  इसके बाद पुलिस की टीम ने संबंधित थाने को सूचित किया. अब मामले की जांच की जा रही है. अभी तक थार के चालक और बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक राहगीर महिला बाल-बाल बच गई. इसके अलावा, थार चालक ने सड़क पर लगे बैरिकेड्स को तोड़त हुए गाड़ी भगाई. 

पुलिस के अनुसार, घटना की जांच जारी है और जल्द ही थार चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के पीछे चालक की लापरवाही थी या कोई अन्य वजह. फिलहाल, पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से भी बयान लिए हैं और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि मामले को सुलझाया जा सके.