Fruit Vendors Attack Pilgrims: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच विवाद खड़ा हो गया. इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. विवाद इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर पिटाई हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कोई लोगों को अरेस्ट किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के जनता पेट्रोल पंप के पास का है. नखासा थाना इलाके के मंडली समसपुर गांव के श्रद्धालु एक बस से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए जा रवाना हुए थे. देर रात को बस हाईवे पर रुकी और लोग फल खरीदने के लिए बाजार पहुंचे. इस दौरान फल की कीमतों को लेकर श्रद्धालुओं और विक्रेताओं के बीच बहस हो गई. बहस इतनी आगे बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई.
संभल में संतरे के रेट पर संघर्ष। फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में खूब लाठी–डंडे चले। ये श्रद्धालु माता पूर्णागिरी देवी दर्शन करने जा रहे थे। pic.twitter.com/WGo5goWDD0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2025Also Read
- रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट, पंड्या जैसी स्ट्रेट ड्राइव, 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची की बैटिंग ने इंटरनेट पर लगाई आग! देखें Video
- Foreign Policy: विदेश में नियम तोड़ना पड़ सकता है भारी, भारतीयों के लिए MEA की नई एडवाइजरी जारी
- Priyanka Chahar: ब्रेकअप की खबरों के बीच प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहते अंकित गुप्ता, बोले- अभी थोड़ा...
महिला श्रद्धालुओं ने फल विक्रेताओं पर पैसे छीनने का भी आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन फिर भी फल विक्रेता ने मार-पीट नहीं रोकी. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित श्रद्धालुओं ने फल विक्रेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मारपीट करने के साथ पैसे भी छीने हैं.
सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने मामले को लेकर कहा है कि फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है और विवाद का मुख्य कारण भी पता लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए भी पता लगाया जा रहा है कि पहले विवाद किसने शुरू किया था.