Viral Video: 'हग प्लीज!' इंडिया गेट पर विदेशी महिलाओं के साथ शख्स ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो देख भड़के लोग
Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट पर एक भारतीय शख्स ने दो कोरियन महिलाओं के साथ जबरदस्ती हग और बातचीत की कोशिश की, जिससे वे असहज हो गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने इसे देखकर गुस्सा जताया है. इस घटना ने भारत में विदेशी पर्यटकों के साथ व्यवहार पर बहस को फिर से गर्मा दिया है.
Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को नाराज कर दिया है. वीडियो में एक भारतीय शख्स दो कोरियन महिलाओं के पास जाता है और उन्हें असहज महसूस कराते हुए जबरदस्ती बातचीत और शारीरिक संपर्क करने की कोशिश करता है. इस घटना ने भारतीयों की विदेशियों के लिए व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स महिलाओं के पास जाता है और कहता है, 'नमस्ते! मेरा सपना है, पंच-पंच.' इसके बाद वह उनसे फिस्ट बम्प करने को कहता है. शुरुआती असहजता के बाद महिलाएं हिचकिचाते हुए इसके लिए हां कह देती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लेकिन शख्स यहीं नहीं रुकता. वह अपनी अगली इच्छा बताता है और आगे कहता है कि, 'मेरा सपना है कि मैं आपको गले लगाऊं.' महिलाओं में से एक अंततः हां कर देती है, लेकिन हग के दौरान साफ तौर पर असहज नजर आती है. हग के बाद शख्स कहता है, 'आप बहुत प्यारी हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं.'
वीडियो को इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर @jaystreazy ने शेयर किया है और यह अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग शख्स के व्यवहार पर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं, 'सॉरी फ्रॉम इंडिया.', दूसरे ने लिखा, 'उस लड़की ने हग करते समय अपनी सांस रोक ली थी.', तीसरे ने कहा, 'यह हग सिर्फ उस महिला को छूने का बहाना था.' किसी ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'अब मत कहना कि भारतीयों को विदेशों में भेदभाव क्यों झेलना पड़ता है.' लोगों ने यह भी कहा कि भारत आने वाले विदेशी टूरिस्ट के साथ अच्छा व्यवहार करना बेहद जरूरी है. इस तरह की घटनाओं से न केवल भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित होती है, बल्कि देश में पर्यटन को भी नुकसान पहुंच सकता है.
और पढ़ें
- Katrina Kaif Baby Bump: कंफर्म है कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी! बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस की ऐसी फोटो हुई वायरल
- CM योगी को मारने की धमकी देने वाले युवक के घर पहुंची पुलिस, 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, Video आया सामने
- School Holidays 2025: दशहरा पर बच्चे आराम से जा पाएंगे नानी के घर, इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा दिनों तक स्कूलों की रहेगी छुट्टी