नई दिल्ली: इश्क का ये रूप जिसने सबको चौंका कर रख दिया. एक ऐसी कहानी जहां वर्दी का नशा भूल कैदी संग अफेयर चल रहा था. एक जगह जहां लोगों को लगता है कि सलाखों के पीछे सिर्फ सजा होती है. वहीं ब्रिटेन की फाइव वेल्स जेल से आई इस खबर ने साबित कर दिया है कि वहां रोमांस और रिस्क का खेल भी चलता है. इस कहानी में एक हसीन 20 साल की जेल अधिकारी और एक कैदी. जनून का ये मंजर देख पूरी दुनिया चौंक गई है.
जेल अधिकारी एलिसिया नोवास को अपने ही कैदी के प्यार में ऐसी लत लगी कि अब उसकी दुनिया ही बदल गई. यह कहानी किसी बोल्ड वेब सीरीज जैसी लगती है. एलिसिया का दिल 31 साल के शातिर कैदी डेक्लन विंकलेस पर आ गया. बात सिर्फ चैटिंग तक नहीं रुकी जेल की कोठरी के अंदर, ड्यूटी के दौरान ही इश्क परवान चढ़ा. बता दें इस इश्क कि हद तो तब हो गई जब उसने विंकलेस के लिए जेल के गुप्त मुखबिर तक का नाम उजागर कर दिया. 3,000 से ज्यादा रोमांटिक चैट्स ये बताने के लिए काफी हैं कि जेल के अंदर ड्यूटी कम और डर्टी टॉक्स ज्यादा हो रहे थे.
कैदी प्रेमी ने जेल के अंदर से स्नैपचैट पर वो वीडियो शेयर कर दिए जिसमें एलिसिया अपनी ऑफिशियल वर्दी में उसके साथ रोमेंस करतें दिख रही थी. जैसे ही ये हॉट वीडियो बाहर आए, वैसे ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गए. एक झटके में एलिसिया का करियर और इज्जत दोनों दांव पर लग गए.
विंकलेस कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि हनीट्रैप का उस्ताद निकला. उसने एलिसिया को महंगे तोहफों और मीठी बातों के जाल में ऐसा फंसाया कि वह उसके लिए तस्करी तक करने लगी. एलिसिया ने अपने माफिया प्रेमी के लिए जेल में गांजा और मोबाइल फोन तक पहुंचाए.
जज ने एलिसिया को भोली और नासमझ तो कहा, लेकिन कानून के साथ खिलवाड़ करने के लिए उसे 3 साल की जेल की सजा सुना दी. अब दिलचस्प मोड़ ये है कि जो अधिकारी कल तक कैदियों पर पहरा देती थी, अब वह खुद उसी दुनिया का हिस्सा है. वहीं उसके प्रेमी विंकलेस की सजा भी 3 साल और बढ़ा दी गई है.