नई दिल्ली: फिलीपींस के मगुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब शारिफ अगुआक के मेयर अकमद अम्पातुआन के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. यह हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया, लेकिन मेयर सुरक्षित बच निकले.
यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6.30 बजे बरंगाय पोब्लासियोन इलाके में हुई. मेयर अकमद अम्पातुआन अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी अचानक एक मिनीवैन से उतरे संदिग्धों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही काफिला वहां पहुंचा, उन्होंने भारी हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी.
हमले में मेयर जिस लैंड क्रूजर वाहन में सवार थे, उस पर सीधे आरपीजी-7 दागा गया. विस्फोट के बावजूद वाहन ने झटका सह लिया और चलता रहा. इसी मजबूत सुरक्षा वाहन ने मेयर की जान बचाई. काफिले के बैकअप वाहन पर भी गोलियां चलीं. हालांकि, मेयर को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में सफल रहे.
Land Cruiser took direct hit from RPG-7 and kept moving.
— Gun Lovers Club (@GunloverClub1) January 25, 2026
Armored Toyota Land Cruiser was struck by an RPG-7 during an ambush in Philippines. The vehicle absorbed the explosion and continued driving away, allowing the mayor to escape unharmed. pic.twitter.com/En7mLjCyFz
इस हमले में मेयर के दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए दातु होफर अम्पातुआन स्थित बांगसमोरो रीजनल एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है. स्थानीय प्रशासन ने घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो हमलावर मिनीवैन से उतरते हैं. एक संदिग्ध आरपीजी दागता है, जबकि दूसरा अंधाधुंध गोलियां चलाने लगता है. इसके बाद रॉकेट सीधे मेयर के वाहन से टकराता है. टक्कर के बाद भी वाहन रुकता नहीं और आगे बढ़ जाता है, जिससे मेयर की जान बच जाती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में हमले के आरोपियों को मार गिराया गया है. हालांकि, उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. ;गिलहल हमले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में मेयर अकमद अम्पातुआन पर यह दूसरा जानलेवा हमला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.