menu-icon
India Daily

प्रेग्नेंट डॉगी के लिए परिवार ने किया ग्रेंड बेबी शॉवर, Video देखकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान!

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक परिवार अपनी गर्भवती फीमेल डॉगीके लिए पारंपरिक भारतीय बैबी शॉवर मना रहा है. वीडियो में डॉगीको कस्टम आउटफिट और गहनों से सजाया जाता है.

princy
Edited By: Princy Sharma
प्रेग्नेंट डॉगी के लिए परिवार ने किया ग्रेंड बेबी शॉवर, Video देखकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान!
Courtesy: Instagram @inkofjithin

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार अपनी गर्भवती फीमेल डॉगीके लिए पारंपरिक भारतीय बैबी शॉवर समारोह मना रहा है. इस क्लिप को इंस्टाग्राम यूजर जिथिन ने साझा किया और इसे देखकर इंटरनेट यूजर्स दिल थाम कर बैठ गए. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह परिवार अपनी प्यारी  फीमेल डॉगीको वैसा ही प्यार और सम्मान दे रहा है जैसे किसी इंसान गर्भवती मां को दिया जाता है.

वीडियो की शुरुआत फीमेल डॉगी के क्यूट कस्टम-आउटफिट में होने और फूलों व गहनों से सजाए जाने से होती है. उसके बाद समारोह में एक पुरुष हल्दी का पेस्ट फीमेल डॉगीके चेहरे पर धीरे-धीरे लगाते हैं. यह भारतीय बैबी शॉवर में एक पारंपरिक रिवाज है, जिसका उद्देश्य मां और आने वाले बच्चों के लिए शुभकामनाएं देना और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना होता है.

फीमेल डॉग को गहनों से सजाया

समारोह के दौरान फीमेल डॉग को प्यार और ध्यान से संभाला जाता है. उसे फूलों की माला, गहनों और एक हार पहनाया जाता है, जिससे उसका लुक और भी भव्य बन जाता है. फीमेल डॉग पूरे समारोह में शांत बैठी रहती है और परिवार की ममता और दुलार का आनंद लेती दिखती है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

वीडियो में फीमेल डॉग अंत में कैमरे के लिए खूबसूरती से पोज देती दिखाई देती है, जैसे कि वह समारोह की मेन स्टार हो. इंस्टाग्राम पोस्ट का कैप्शन बेहद सादगी से लिखा गया है, 'मॉम टू बी'. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बेहद प्यार और प्रतिक्रिया मिली. यूजर्स ने परिवार की संवेदनशीलता, प्यार और सम्मान की प्रशंसा की. कई लोगों ने टिप्पणी की कि इस तरह के जेस्चर दिखाते हैं कि पालतू अब सिर्फ जानवर नहीं रहे, बल्कि परिवार के पूर्ण सदस्य बन गए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jithin (@inkofjithin)

पालतू जानवरों का परिवार का हिस्सा

यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि भारतीय परिवार पालतू जानवरों को भी परिवार का अहम हिस्सा मानते हैं और उन्हें भी पारंपरिक संस्कार और प्यार देने में पीछे नहीं रहते. इंटरनेट पर इसे देखकर कई लोगों ने साझा किया कि ऐसे वीडियो समाज में पशुओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बढ़ाने में मददगार हैं.