menu-icon
India Daily

खूंटे में बंधी गाय को डसता रहा कोबरा सांप, बचाने की जगह वीडियो बनाता रहा शख्स, लोगों ने सिखाया सबक

इस वीडियो पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है. जहां इस शख्स को गाय को बचाना चाहिए था, वह इस घटना का वीडियो बनाने लगता है और सांप गाय को डसता रहता है. इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जहां एक महिला ने आत्मदाह करने के प्रयास में खुद को आग लगा ली थी और उसका बेटा उसे बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाने लग गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cow bitten by cobra snake, video goes viral

Viral News: इंटरनेट के इस युग में लोगों पर वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने का जुनून इस कदर सवार है कि वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. वीडियो बनाने के चक्कर में वो इतने असंवेदनशील होते जा रहे हैं कि आंखों के सामने कोई हादसा होने पर वे उस हादसे को रोकने के बजाय उसका वीडियो बनाने लगते हैं.

अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो में एक कोबरा सांप एक गाय को काट रहा है लेकिन वहां मौजूद एक शख्स उस गाय को बचाने के बजाय इस पूरे दृश्य को कैमरे में कैद करने में लग जाता है. हद तो तब हो गई जब यह शख्स इस वीडियो पर लाइक्स और  कमेंट पाने के लिए इसे अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देता है.

यूजर्स ने लगाई लताड़
रॉकी कोमू पांचाल नाम के शख्सने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक नहीं तीन बार काट लिया कोबरा सांप ने.' इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रॉकी की क्लास लगा दी.

राजेश गुर्जर नाम के शख्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- तू वीडियो बना रहा है, तुझे शर्म आनी चाहिए.

पूनम जाट नाम की एक यूजर ने लिखा- 'तू क्या कर रहा था सांप को भगा नहीं सकता था.'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तेरे बाप से पूछना की गोमाता का रक्षक देवनारायण जी हे और ये गो माता को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं____जय हो शेषावतार.'

एक अन्य यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि जो वीडियो बना रहा है उसको काटना चाहिए.