फिटनेस या सजा! वजन घटाने के लिए लोग जी रहे जेल जैसी जिंदगी, चीन की ‘Fat Prison’ के वायरल वीडियो ने किया सबको हैरान

चीन में Fat Prison नाम के वेट लॉस कैंप चर्चा में हैं, जहां कड़ी एक्सरसाइज और सख्त डाइट से तेजी से वजन घटाया जाता है. इस ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया और डॉक्टरों में बहस तेज है.

@eggeats instagram
Km Jaya

नई दिल्ली: चीन में वजन घटाने को लेकर एक अनोखा और विवादित ट्रेंड सामने आया है, जिसे लोग Fat Prison नाम दे रहे हैं. यह असल में प्लस साइज लोगों के लिए बनाए गए खास वेट लॉस कैंप हैं, जहां एक महीने तक बेहद सख्त नियमों के तहत रहना पड़ता है. इन कैंप्स में रहने वालों की दिनचर्या किसी जेल जैसी बताई जा रही है.

दिन के करीब 12 घंटे कड़ी एक्सरसाइज कराई जाती है और खाने पर सख्त पाबंदी होती है. कैंप से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती और बाहरी खाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है. इन कैंप्स का मकसद कम समय में तेजी से वजन घटाना है. चीन में हर साल सैकड़ों लोग इन Fat Prison कैंप्स में दाखिला ले रहे हैं क्योंकि वे जल्दी रिजल्ट चाहते हैं. 

इन्फ्लुएंसर ने क्या बताया?

सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को उस समय ज्यादा चर्चा मिली जब ऑस्ट्रेलिया की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर eggeats ने यहां का वीडियो शेयर किया. 28 साल की इस इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उन्होंने अपनी हाई पेइंग नौकरी छोड़कर इस कैंप को जॉइन किया. उनके मुताबिक दो हफ्तों में ही उनका वजन चार किलो कम हो गया. 

कैसी है कैंप के अंदर की दिनचर्या?

वीडियो में कैंप के अंदर की सख्त दिनचर्या साफ दिखाई देती है. दिन की शुरुआत सुबह 7.30 बजे अलार्म से होती है. सुबह 8 बजे वजन लिया जाता है और इसके बाद एरोबिक्स, कार्डियो और वेट लिफ्टिंग शुरू हो जाती है. पहला खाना करीब 11.15 बजे मिलता है, जिसमें चार अंडे, आधा टमाटर, थोड़ा खीरा और ब्रेड का एक स्लाइस होता है. जिसके बाद फिर से हाई इंटेंसिटी ट्रेनिंग और स्पिन क्लास होती है. 

रात के खाने के बाद दोबारा वजन लिया जाता है और फिर सोने भेज दिया जाता है. कैंप के चारों तरफ ऊंची फेंसिंग और लॉक गेट लगे होते हैं. सामान की जांच की जाती है ताकि कोई हाई कैलोरी स्नैक्स अंदर न ला सके. पांच लोगों की डॉर्मिटरी में एक बेड दिया जाता है. इस पूरे कैंप की फीस करीब 1000 डॉलर बताई जा रही है.

डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने क्या बताया?

डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स इस तरह के अचानक वजन घटाने को खतरनाक मान रहे हैं. उनका कहना है कि इससे शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर लोग इस पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इसे डिसिप्लिन का सही तरीका बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे सेहत के साथ खिलवाड़ मान रहे हैं. इतना तय है कि चीन की Fat Prison अब वजन घटाने का सबसे विवादित ट्रेंड बन चुकी है.