बच्चे ने जीभ से दिखाई प्रतिभा, निकाली बाइक का आवाज, वीडियो देख लोग हो रहे चकित

viral video: एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कैसे पुरानी गाड़ी RX100 मोटरसाइकिल की आवाज ऐसे निकालता है

Suraj Tiwari

नई दिल्ली : आज के समय में सोशल मीडिया पर नई-नई प्रतिभा देखने को मिलती रहती है. छोटे बच्चों की प्रतिभा तो वैसे भी अद्भुत होती है. वो पूरी लीग से अलग ही बात करते हैं या फिर काम करतने हैं. इसी बीच एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कैसे पुरानी गाड़ी RX100 मोटरसाइकिल की आवाज ऐसे निकालता है जिसको सुनने के बाद इस गाड़ी की याद तुरंत ताजा हो जाती है.

आपने भी निकाली होगी इस तरह की आवाज

बचपन में आपने भी कई तरह की आवाज निकाली होगी. कभी गाड़ी की तो कभी किसी जानवर की. इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो को देखा जा सकता है कि इस छोटे से बच्चे ने कैसे पुरानी बाइक RX100 की आवाज निकाल रहा है. इसको सुनने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे वह बच्चे की आवाज नहीं बल्कि यह किसी असली गाड़ी की ही हो.

लोग बोले-टैलेंट दबता नहीं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इंस्टाग्राम हैंडल @rayal_Kastar_ से एक जुलाई को पोस्ट हुई थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो वाला लड़का यवतामाल जिले का है जिसका नाम गोपाल संदीप है. RX100 बाइक की आवाज वाली वीडियो के बाद यूजर इस तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हरी चटनी के साथ समोसा खाने के बाद मेरा यह हाल हुआ. वहीं एक यूजर ने लिखा कि टैलेंट दबता नहीं कभी न कभी तो निकल ही जाता है.

इसे भी पढे़ं-  Viral Video: तेंदुए के गर्दन में फंसा पतीला, वीडियो देख आप रह जाएंगे हैरान