Dulha Dulhan Pushup Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन फेरों की जगह स्टेज पर पुश-अप्स करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लोग सिर पकड़ बैठे हैं. कहा जा रहा है कि यह सब एक शर्त का नतीजा था – 'जो ज्यादा पुश-अप्स लगाएगा, वही जीतेगा.'
इस वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि स्टेज फूलों से सजा है, मेहमान तालियां बजा रहे हैं और बीच में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देख कर पुश-अप्स कर रहे हैं. दुल्हन भारी लहंगे में भी बड़ी फुर्ती से पुश-अप्स लगा रही है, वहीं दूल्हा भी किसी प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर से कम नहीं लग रहा. शादी की रस्मों के बीच इस तरह का प्रदर्शन देखकर लोग हैरान रह गए.
जानकारी के मुताबिक दोनों फिटनेस के शौकीन हैं और चाहते थे कि उनकी शादी कुछ अलग हो. इसलिए उन्होंने पहले से यह तय कर रखा था कि स्टेज पर पुश-अप्स लगाएंगे. उनका उद्देश्य था कि शादी को एक यादगार मोड़ दिया जाए. हालांकि, शायद उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि वीडियो इतना वायरल हो जाएगा और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आएंगी.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर witty_wedding नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. लाखों लोगों ने इसे देखा और हजारों ने लाइक किया. कई यूजर्स ने जहां इसे एक कूल और अनोखा आइडिया बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं.' दूसरे ने कमेंट किया, 'ये शादी है या जिम सेशन?'.