मंडप में सिंदूर लाना भूल गया दूल्हा, ब्लिंकिट ने बचाई शादी, जानें कैसे बना 'देवदूत'?
दिल्ली की एक शादी में एक अनोखा वाक्या सामने आया. दरअसल शादी के कामों में दुल्हा-दुल्हन सिंदुर खरीदना भूल गए. जिसके बाद परिजनों ने सिंदूर ब्लिंकिट से ऑर्डर किया
दिल्ली: दिल्ली में एक शादी के दौरान ऐसा मजेदार और अनोखा वाक्या सामने आया, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. शादी के दौरान उस समय सभी की टेंशन बढ़ गई जब फेरों के बाद सिंदूर की रस्म का समय आया और तब दूल्हा-दुल्हन को याद आया कि वे सिंदूर लाना ही भूल गए हैं.
कुछ देर के लिए मंडप में हलचल मच गई और परिवार वाले भी परेशान हो गए. लेकिन फिर जो हुआ, उसने इस परेशानी को यादगार पल में बदल दिया. बता दें दूल्हे ने फिर ब्लिंकिट से सिंदूर ऑर्डर किया. महज 16 मिनट में डिलीवरी पहुंची और शादी संपन्न हुई.
शादी की भागदौड़ में हो गई छोटी भूल
दूल्हा हृषि और दुल्हन पूजा शादी की तैयारियों में इतने व्यस्त थे कि सिंदूर साथ रखना याद ही नहीं रहा. फेरों के बाद जैसे ही रस्म की बारी आई, दूल्हे ने मुस्कुराते हुए कैमरे पर कहा कि सिंदूर लाया ही नहीं गया है. पहले तो सब चौंक गए, लेकिन जल्द ही माहौल हल्का हो गया और हंसी-मजाक शुरू हो गया.
ब्लिंकिट ने 16 मिनट में सुलझाई समस्या
किसी को दुकान भेजने की बजाय परिवार ने तुरंत ब्लिंकिट ऐप से सिंदूर ऑर्डर करने का फैसला किया. ऐप पर डिलीवरी का समय सिर्फ 16 मिनट दिखाया गया. सभी लोग मंडप में ही इंतजार करते रहे. दूल्हा-दुल्हन भी शांत और मुस्कुराते नजर आए. तय समय पर डिलीवरी बॉय पहुंचा और सिंदूर का पैकेट सौंप दिया. इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और रस्म पूरी हुई. मंडप तालियों से गूंज उठा.
वीडियो हुआ वायरल
यह पूरा वाकया वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं 'कोई कह रहा है कि ब्लिंकिट ने शादी बचा ली', तो कोई मजाक में लिख रहा है कि 'अब शादी की लिस्ट में ब्लिंकिट भी जरूरी हो गया है.'
यादगार बन गई छोटी गलती
यह घटना दिखाती है कि आज के समय में टेक्नोलॉजी कैसे छोटी-छोटी समस्याओं को तुरंत हल कर देती है. साथ ही, यह भी साबित करती है कि कभी-कभी छोटी भूलें ही सबसे प्यारी और यादगार यादें बन जाती हैं.