menu-icon
India Daily

Video: अमेरिकी प्रेमिका को बिहार बुलाकर 'बिहारी बाबू' ने रचाई शादी, दुल्हन को साड़ी और घूंघट में देख लोग हुए हैरान

Viral Video: बिहार के एक शख्स ने अमेरिकी प्रेमिका से शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी बिहार में ही संपन्न हुई. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bihari boy married an American girl watch Viral Video
Courtesy: @KreatelyMedia

Viral Video: कहते हैं प्यार में न तो कोई धर्म होता है, न ही कोई जाति होती है. ये कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही बिहार के एक लड़के के साथ हुआ. उसे अमेरिकी लड़की से प्यार हो गया. ये प्यार इतना खास था कि दोनों की शादी भी हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी लड़की बिहार में आकर शादी करने को तैयार हुई और लड़के के साथ 7 फेरे लिए. अब दोनों के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे यूजर्स शेयर करके तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

बिहार के लड़के और अमेरिकी लड़की के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अमेरिकी लड़की भारतीय श्रृंगार किए हुए साड़ी और गहने पहने नजर आ रही है. सोशल मीडिया की जनता दुल्हन को भारतीय परिधान में देखकर बहुत खुश हो रहे हैं.

वायरल हो रहा है Video

लड़के के गांव वाले भी दुल्हन को भारतीय परिधान में देखकर खुश दिखाई दे रहे हैं. गांव के लोगों ने बिहारी बाबू की अमेरिकी दुल्हन के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब दुल्हन से भारत के बारे में सवाल किया गाय तो उसने मुस्कुरा कर इसका जवाब दिया. 

भारत के बारे में बोलते हुए बिहारी बाबू की अमेरिकी दुल्हन ने कहा- मुझें हिंदुस्तान बहुत ही अच्छा लगा. मेरा नया परिवार भी अच्छा लग रहा है. यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं. सभी ने मेरा स्वागत बहुत अच्छे से किया. 

@KreatelyMedia नाम के एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. खबर लिखे जानें तक इस वीडियो को करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "बिहार की बात निराली है. बिहारी लोग हर उस काम को करने की कोशिश करते है जो असंभव होता है." वहीं, एक दूसरे यूजर ने मजाक-मजाक में लिखा- "ब्रो डीलिंग इन डॉलर."