Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 13 जनवरी को लूट के इरादे से घुसे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इसके बाद लाठी-ठंडों से बदमाशों की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में उन्हें उन्हें मेरठ रेफर किया गया था. इलाज के दौरान एक बदमाश की मौत हो गई. यह पूरा मामला गागालहेडी गांव का बताया जा रहा है. बदमाशों की हो रही पिटाई का भी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार थाना गगालहेड़ी क्षेत्र के गांव नवादा गांव में 4 बदमाश एक घर मे घुसे थे. इनमें से दो बदमाश पकड़े गए. दरअसल, बदमाशओं ने तमंजे के दम पर घरवालों से लूटपाट करने का प्रयास किया था. इस दौरान गांव वालों ने बदमाशों को पकड़कर कूट दिया.
UP : सहारनपुर जिले में सलमान को उल्टा लटकाकर डंडे से पीटा, मौत हुई !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 22, 2025
SSP ने कहा– "एक हफ्ते पहले कुछ बदमाश लूट–चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। ग्रामीणों ने 2 बदमाश पकड़ लिए और पीट दिया। Viral Video की जांच की जा रही है"
⚠️ Disturbing Visual ⚠️ pic.twitter.com/CCD83OX1Wn
ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो बदमाशों के नाम रशीद और सलमान था. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को अपने हवाले किया तो उनकी हालत बहुत ही खराब थी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद डॉक्टरों के कहने पर उन्हे हाय सेंटर मेरठ लाया गया. इलाज के दौरान सलमान की मौत हो गई.
ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीण एक बदमाश को बांधकर उसे उल्टा पकड़कर पीटा जा रहा है.
➡️#थाना_गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत एक हफ्ता पूर्व 3-4 व्यक्ति एक घर में लूट के इरादे से घुसे थे। ग्रामीणों के जाग जाने के कारण लूटेरे भाग लगे भागने के दौरान एक बदमाश घायल हो गया था जिसकी ईलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में#SSP_SRR की #बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/zzCypkfpuM
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) January 20, 2025
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार सलमान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. वहां उसकी तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.