बेंगलुरु के एक मशहूर सिनेमाघर में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब लेडीज वॉशरूम में वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया. यह घटना संध्या आरजीबी लेजर एटमॉस थिएटर में हुई जहां फिल्म देखने आए दर्शकों के बीच अचानक हंगामा शुरू हो गया. महिलाओं ने जब वॉशरूम के अंदर संदिग्ध गतिविधि देखी तो तुरंत थिएटर स्टाफ और मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थिएटर में दोबारा रिलीज हुई तेलुगु फिल्म नुव्वु नाकु नचव की स्क्रीनिंग चल रही थी. इसी दौरान कुछ महिलाएं वॉशरूम इस्तेमाल करने पहुंचीं जहां उन्हें एक छिपा हुआ कैमरा दिखाई दिया. महिलाओं ने तुरंत शोर मचाया जिसके बाद अन्य दर्शक भी मौके पर पहुंच गए. कुछ ही मिनटों में मामला पूरे थिएटर में फैल गया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक टीनएजर लड़का लेडीज वॉशरूम के अंदर वीडियो बना रहा था. लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. घटना से गुस्साई महिलाएं और अन्य दर्शक उस लड़के से सवाल करते नजर आए. वायरल वीडियो में एक महिला उसे डांटते हुए उसकी ओर इशारा करती दिख रही है. वहां मौजूद कई लोग इस हरकत से बेहद नाराज दिखे.
Also Read
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने स्थिति को काबू में लिया और टीनएजर को हिरासत में ले लिया. पुलिस के पहुंचने से पहले कथित तौर पर कुछ लोगों ने आरोपी के साथ हाथापाई भी की. हालांकि पुलिस ने भीड़ को शांत कर आरोपी को सुरक्षित अपने साथ ले लिया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा है और लोग आरोपी के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कई यूजर्स ने इसे बेहद शर्मनाक और डराने वाली घटना बताया.
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. कई लोगों ने कहा कि आजकल मोबाइल के गलत इस्तेमाल ने समाज को असुरक्षित बना दिया है. कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कोई लड़का लेडीज वॉशरूम तक कैसे पहुंच गया. वहीं कई लोगों ने थिएटर प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए.