आज कल लोगों को हर काम में जल्दी रहती है. फिर चाहे वो घर का काम हो या बाहर लेकिन वे इस दौरान भूल जाते है जाते हैं कि जल्दबाजी का काम हमेशा खराब होता है. इसलिए अक्सर लोगों को सलाह दी जाती है कि कोई भी काम जल्दबाजी या आसान रास्ता अपना कर ना करें जब तक की ज्यादा जरूरी ना हो, फिर भी पहले अवॉइड करने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन आज तक इस कथनी को बहुत कम लोगों ने ही फालो किया है. परिणाम स्वरूप आयदिन वे उसी काम में इस फंस जाते हैं कि उन्हें फिर कोई नहीं बचा पाता.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जल्दबाजी और शॉर्टकट ने एक स्कूटरी सवार को ले डुबाया. दरअसल एक स्कूटी सवार शख्स गलत साइड से खूब स्पीड में आ रहा है था, गनीमत रही की सामने से आ रही कार ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा ली लेकिन फिर जो हार उस स्कूटी चलाने वाले की हुई उसे देखकर आदतन ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले डर जाएंगे.
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे उल्टे साइड से आ रहा स्कूटी सवार कार ड्राइवर को डायरेक्शन दे रहा तभी पीछे खड़ी आर्मी की वैन से एक जवान निकलते है और स्कूटी वाले के पास जाकर पूरे माजरे को जानने की कोशिश कर रहे होते हैं लेकिन यहां भी वह शख्स कार वाले की ही गलती बताता दिख रहा होता है तब गुस्से में आर्मी ने वैन से एक डंडा निकाल कर स्कूटी वाले को डराने की कोशिश की.इस दौरान मौके ट्रैफिक पुलिस भी आ गई. फिर जवान ने उनसे स्कूटी वाले को साइड में जाने को कहा.
Satisfying videos road rage version pic.twitter.com/LSETqhvU0K
— Madhur (@ThePlacardGuy) August 25, 2024Also Read
बता दें कि रॉन्ग साइड से ड्राइव करना हमेशा खतरनाक होता है, कई बार लोग जानते हुए भी शॉर्टकट के चक्कर में इसी रास्ते को चुनते है, जिसकी वजह से कई बार बड़ी से बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. कई बार तो गलत साइड के चक्कर में लोगों की जान तक चली जाती है.