गैराज में अचानक घुस आया भालू, फिर शख्स ने दिखाई होशियारी, वीडियो देख यूजर्स ने की तारीफ
Bear Spotted In Garage: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भालू में गैराज में घुस आता है. तभी अचानक से एक शख्स आता है और भालू को देखकर हैरान रह जाता है. उसके बाद शख्स ने अपने दिमाग लगाया और भालू को वहां से भगा दिया. आइए देखते हैं यह वायरल वीडियो.
Bear Enter In Garage: भालू देखने में कितना भी क्यूट हो लेकिन उनकी गिनती ताकतवर जानवरों में होती है. अगर वह कभी भड़क जाए तो बुरी तरह से हमला करते हैं. भालू को काबू में लाना बहुत मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें देखा जाता है कि जंगली इलाकों से जानवर गांव या शहर में घुस आए हैं. ऐसा ही वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक गैराज में भालू घुस आता है जिसे देखकर वहां मौजूद शख्स हैरान रह जाता है. क्लिप में देखा जा सकता है कि गैराज में पहले से ही भालू मौजूद रहता है. अचानक से शख्स गैराज में घुसता है तो देखता है भालू बाहर निकल रहा है. भालू को देखकर वह हैरान रह जाता है और पीछे की ओर बढ़ने लगता है. भालू शख्स को देखकर आगे बढ़ता है. शख्स भालू को भगाने के लिए ताली बजाता है लेकिन कोई फायदा नहीं होता है.
शख्स ने बजाया हॉर्न
शख्स की गाड़ी वहां खड़ी रहती है. शख्स धीरे-धीरे कार की पास जाता है और जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगता है. तभी अचानक वहां एक और भालू आ जाता है. हालांकि, दोनों भालू गाड़ी की आवाज सुनकर वहां से भाग जाते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. @Wild_XW नाम के यूजर ने इस क्लिप को शेयर किया है.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर कई यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह व्यक्ति डर के भागा क्यों नहीं मैं होता तो बहुत तेजी से भाग जाता." दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगा था कि शख्स कार लेकर भाग जाएगा लेकिन वह चार्ज ही नहीं हुई थी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस वक्त तो किसी को भी हार्ट अटैक आ जाए."