बच्चे का UKG का रिजल्ट लेने गया था स्कूल, हार्ट अटैक से हुई मौत; वीडियो देखकर दिमाग चकरा जाएगा

असम के जोरहाट में बेटे का स्कूल रिजल्ट लेने पहुंचे 35 वर्षीय दीपांकर बोरदोलोई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल है और युवाओं में बढ़ते दिल के दौरे पर चिंता बढ़ गई है.

@SouleFacts X account video grap
Km Jaya

जोरहाट: असम के जोरहाट के सैमफोर्ड स्कूल में 15 जनवरी को हुई इस घटना का वीडियो शनिवार से वायरल हो रहा है. पिछले गुरुवार को दीपांकर बोरदोलोई ने काम से छुट्टी ली थी क्योंकि उन्हें अपने बेटे के स्कूल जाना था, जहां UKG का रिजल्ट घोषित हो रहा था. जैसे ही उन्होंने रिजल्ट लिया और स्कूल से बाहर निकल रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. 

35 साल के बोरदोलोई गिर पड़े और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में, जोरहाट के सोनारी गांव के रहने वाले बोरदोलोई एक स्कूल की लॉबी में चलते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही वह एग्जिट गेट के पास पहुंचते हैं, वह अपने हाथ फैलाकर कूदते हैं, शायद कुछ पकड़ने और बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे थे. तभी बोरदोलोई मुंह के बल गिर जाते हैं.

कैसे हुई मौत?

स्कूल में मौजूद लोग उन्हें इमरजेंसी इलाज के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद स्कूल कैंपस में मातम छा गया है, शिक्षक, माता-पिता और छात्र इस अचानक हुए नुकसान से गहरे सदमे में हैं.

बोरदोलोई असम सरकार के सिंचाई विभाग में तेओक डिवीजन के तहत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी गृहिणी हैं. परिवार के अनुसार, बोरदोलोई एक फिट आदमी थे और उन्हें कोई बड़ी बीमारी नहीं थी.

पिछले दिनों और किन-किन लोगों की हुई मौत?

यह मामला एक बार फिर युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों की ओर ध्यान खींच रहा है. हाल के दिनों में कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. 11 जनवरी को गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग की भी 43 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके अलावा वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल की भी 49 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से न्यूयॉर्क में मौत हुई थी.