'मेरी बकेट लिस्ट में है...', केरल के गांव की खूबसूरती पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा, दिसंबर में बना रहे ट्रिप का प्लान
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह दिसंबर में केरल के कडमक्कुडी गांव जाने वाले हैं, जिसे दुनिया के सबसे सुंदर गांवों में गिना जाता है. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इस जगह को लेकर अपने अनुभव साझा किए.

Anand Mahindra Kadamakudy: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट से लोगों का दिल जीत लिया है. हमेशा प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली पोस्ट्स शेयर करने वाले आनंद महिंद्रा ने इस बार केरल के कडमक्कुडी (Kadamakudy) नामक बेहद खूबसूरत गांव को लेकर अपनी यात्रा योजना शेयर की है.
उन्होंने एक मनमोहक वीडियो के साथ लिखा, 'कडमक्कुडी, केरल में. अक्सर दुनिया के सबसे खूबसूरत गांवों में गिना जाता है... इस दिसंबर मेरी बकेट लिस्ट में है, क्योंकि मैं कोच्चि के बिजनेस ट्रिप पर जा रहा हूं, जो यहां से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर है.' उनकी इस पोस्ट ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. हजारों यूजर्स ने न सिर्फ वीडियो को पसंद किया, बल्कि अपनी यादें, एक्सपीरियंस और टिप्स भी शेयर किए.
लोगों ने दी कमाल की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, 'यह तो केरल की असली सुंदरता में खो जाने का परफेक्ट मौका है.' दूसरे ने कहा, 'आप वाकई लकी हैं. कोहरे भरी सुबहें, सुनहरी शामें और वो सुकूनभरा माहौल... यह तो केरल का सबसे छुपा हुआ रत्न है.' एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, 'मौसम जरूर चेक करें. बरसात और सर्दी में ही यह जगह इतनी सुंदर लगती है, गर्मियों में इसका आधा भी आकर्षण नहीं होता.'
कडमक्कुडी में क्या है खास?
कोच्चि से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित कडमक्कुडी दरअसल 14 द्वीपों का एक समूह है, जो केरल के प्रसिद्ध बैकवाटर, हरे-भरे धान के खेतों और गांव की सादगी से भरपूर नजारे पेश करता है. यहां आने वाले पर्यटक बोटिंग, कयाकिंग, बर्ड वॉचिंग और फोटोग्राफी का मजा ले सकते हैं.
2008 में GI टैग किया हासिल
इसके अलावा झींगा पालन (Prawn Farming), ताड़ी निकालना और नारियल से रस्सी बनाना जैसी स्थानीय गतिविधियां भी देखने लायक हैं. यह इलाका पोक्कली चावल की खेती के लिए भी जाना जाता है, जो खारे पानी में उगने वाला अनोखा चावल है और 2008 में GI टैग भी हासिल कर चुका है. आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट ने कडमक्कुडी को फिर एक बार सुर्खियों में ला दिया है और लोग अब इस शांत और खूबसूरत गांव को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जोड़ने लगे हैं.
Also Read
- China conspiracy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन को सता रहा डर, राफेल को लेकर फैलाई अफवाह, रिपोर्ट में खुलासा
- Changur Baba Property: अंगूठी बेचने वाला अब 100 करोड़ और आलीशान कोठी का मालिक, कौन है छांगुर बाबा?
- Box Office Report: 'मेट्रो इन दिनो' V/S 'जुरासिक पार्क रीबर्थ'... वीकेंड पर किसने मारी बाजी; देखें 5 बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



