West Bengal News: पश्चिम बंगाल में तेज रफ्तार वाहन चलाने की आदत ने एक बार फिर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को जन्म दिया. तेज गति और तीव्र मोड़ पर वाहन नियंत्रित न कर पाने की वजह से एक पैदल महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई.
भी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना एक खतरनाक मोड़ पर हुई, जहां चालक वाहन की गति को नियंत्रित करने में विफल रहा.
Location: West Bengal
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) January 14, 2025
The outer edge of a curve is always risky as speeding drivers can lose control.
Unfortunate to the pedestrian.#IndianRoads pic.twitter.com/98EBHDuzoU
मोड़ पर तेज रफ्तार से नियंत्रण खो बैठा वाहन
मोड़ का बाहरी किनारा हमेशा जोखिमपूर्ण माना जाता है, और ऐसी ही स्थिति में तेज रफ्तार गाड़ी ने पैदल यात्री को चपेट में ले लिया. मोटरसाइकिल चालक गति धीमी करने और सतर्क रहने की आवश्यकता को अनदेखा कर रहे हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.
पैदल यात्री की स्थिति गंभीर
वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे ही महिला को बाइक से टक्कर लगती है. वह घसीटते हुए दूर जाकर गिरती है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो जाती है. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है. कुछ लोग महिला को उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ जख्मी बाइक सवार को उठाने में लग जाते हैं.
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. DriveSmart नाम के एक्स हैंडल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. वहीं अब तक इस पर 575.4K व्यूज आ चुके हैं.