चीन के सिचुआन प्रांत के 35 वर्षीय मिन हेंगकाई ने नौकरी और शादी को अर्थहीन बताते हुए एक गुफा में जीवन बिताने का फैसला किया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिन पिछले चार साल से गुफा में रह रहे हैं. उनका मानना है कि काम और वैवाहिक जीवन दोनों ही बेकार हैं. मिन ने स्थानीय चीनी मीडिया को बताया कि यह वही जीवनशैली है जिसका उन्होंने शहर में रहते हुए सपना देखा था.
नौकरी और कर्ज से तंग आकर बदला जीवन
सादगी भरा जीवन और दर्शन
अब मिन का दिन खेती, पढ़ाई और टहलने में बीतता है. वे सुबह 8 बजे उठते हैं, अपनी जमीन पर काम करते हैं, किताबें पढ़ते हैं और रात 10 बजे सो जाते हैं. अपनी खेती से भोजन प्राप्त करते हैं और न्यूनतम जरूरतों के लिए थोड़े पैसे की आवश्यकता होती है. मिन अपनी गुफा को "ब्लैक होल" कहते हैं, जो उन्हें उनकी तुच्छता का अहसास दिलाता है. शादी को वे "समय और धन की बर्बादी" मानते हैं. उन्होंने कहा, "सच्चा प्यार मिलने की संभावना बहुत कम है. मैं इतनी दुर्लभ चीज के लिए कड़ी मेहनत क्यों करूं?"
सोशल मीडिया पर चर्चा
मिन अपनी सादगी भरी जिंदगी को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, जहां उनके 40,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. कुछ लोग उन्हें आधुनिक दार्शनिक मानते हैं, तो कुछ उनकी सादगी की आड़ में सोशल मीडिया से कमाई की आलोचना करते हैं.