राजधानी में सब्जी बेचने वाले के साथ हो गया कांड, गला घोंटू गैंग ने चंद सेकेंड में तमाम कर दिया काम
राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सब्जी वाले के साथ वारदात की खबर सामने आई है. एक सब्जी वाला टाली में सब्जी लेकर बेच रहा होता है तभी एक लड़का आता है और उसका गला पकड़ लेता है. उसके गला पकड़ते ही एक दूसरा लड़का आता है और लूट करके चला जाता है. इस पूरे मामले का वीडियो भी आ गया है.

इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है. सब्जी वाला रुककर जैसे ही ऊपर की ओर ग्राहकों को देखने की कोशिश करता है तभी उसके पीछे खड़ा एक युवक उसका गला पकड़ लेता है. इतने में हरी टी शर्ट पहने एक लड़का आता है. एक लड़का उसका गला पकड़ कर उसे जमीन पर बैठा देता है और दूसरा लूट को अंजाम देता है.