कुवैत में शादी के तीन मिनट बाद ही तलाक हो जाने का एक मामला सामने आया है. अब इसे दुनिया की सबसे कम समय की शादी कहा जा रहा है. इस शादी के टूटने की वजह भी इतनी छोटी सी है कि हर कोई इसे सुनकर हैरान हो रहा है. हालांकि, कुछ लोग इस वजह को भी वाजिब बता रहे हैं और सीख दे रहे हैं कि दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. आइए जानते हैं कि इस शादी के इतनी जल्दी टूट जाने की वजह क्या थी?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट मैरिज के बाद एक कपल अदालत से बाहर आ रहा था. अचानक दुल्हन का पैर लड़खड़ाया और वह नीचे गिर पड़ी. इतनी सी बात पर दूल्हे को गुस्सा आ गया और उसने दुल्हन को स्टूपिड यानी बेवकूफ कह दिया. ये बात सुनते ही दुल्हन भी गुस्से से तिलमिला गई और तुरंत कोर्ट के अंदर जाकर जज से कहा कि शादी को कैंसिल कर दिया जाए.
कोर्ट के जज ने मामले की सुनवाई की और दुल्हन की बात मानते हुए शादी को कैंसिल कर दिया. बता दें कि दोनों कपल की शादी के मात्र 3 मिनट ही बीते थे और दोनों ने तलाक ले लिया. वैसे तो यह पूरा मामला साल 2019 का है लेकिन सोशल मीडिया पर यह एक बार फिर से वायरल होने लगा है. कई यूजर इस बात पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.