menu-icon
India Daily

अनमैरिड कपल्स की होटल में नो एंट्री, OYO ने चेक-इन को लेकर बदले नियम; इस शहर से हुई शुरूआत

OYO New Guidelines: भारत का फेमस ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO ने अपने पार्टनर होटलों के लिए एक नया चेक-इन नियम पेश किया है. यह नियम इस साल से उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू होगा. इस नए नियम के तहत, अब अविवाहित जोड़ियों को होटल में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी. OYO के मुताबिक, अब सभी जोड़ियों, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग भी हो, उन्हें  चेक-इन के समय अपने रिश्ते का प्रमाण दिखाना होगा.

OYO ने सबसे पहले मेरठ शहर के होटलों में यह नियम लागू करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने पहले ही वहां के होटल्स को निर्देश दिए हैं कि वे इस नए नियम का पालन तुरंत शुरू करें. अब से जो भी जोड़े होटल में चेक-इन करेंगे, उन्हें अपने रिश्ते को साबित करने के लिए वैध दस्तावेज दिखाने होंगे. यह दस्तावेज शादी का प्रमाणपत्र या कोई अन्य वैध आईडी हो सकता है.