New Year 2025 Rules Change: बुधवार, 1 जनवरी से नया साल 2025 शुरू होगा और इसी के साथ कई नए नियम लागू होंगे. इन बदलावों का असर आम आदमी की जिंदगी और जेब पर भी पड़ेगा. आइए, जानते हैं 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले बड़े बदलाव. हर महीने की 1 तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. 1 जनवरी 2025 से घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव की संभावना है. EPFO ने 1 जनवरी 2025 से पेंशन निकालने के नियमों को आसान बना दिया है. अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से बिना अतिरिक्त सत्यापन के पैसे निकाल सकेंगे.