Best age for marriage: शादी, जीवन का बेहद खास और जरूर पल होता है. शादी कमिटमेंट से बढ़कर मानी जाती है. शादी के रिश्ते को निभाना कोई आसान बात नहीं है. ऐसे में सही समय शादी करना बहुत जरूरी होता है. कहा जाता है कि अगर आप सही उम्र में शादी करते हैं तो पार्टनर को समझने और संभालने में मुश्किल पैदा नहीं होती है. चलिए इस वीडियो में जानते हैं कि शादी की सही उम्र क्या होती है. साथ में जल्दी या देर शादी करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया गया है.