menu-icon
India Daily

Indian Railways: 1 लीटर डीजल में कितना KM सफर तय करती है भारतीय रेलवे? Video देख जानें पूरी डिटेल

क्या आपके मन में कभी ख्याल आया है कि 1 लीटर डीजल में ट्रेन कितने किलोमीटर सफर कर लेती होगी? चलिए वीडियो की मदद से डिटेल में जानते हैं. 

auth-image
Princy Sharma

Indian Railways: भारत के आर्थिक विकास में भारतीय रेलवे अहम रोल प्ले करती है. IRCTC की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में होती है. यह रोज लाखों यात्रियों को सफर करते हैं. इसके साथ जरूरी चीजों या सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है. भारतीय रेलवे होने के कारण कई लोगों को रोजगार मिली हुई है. इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेनों में सफर करते समय भी तरह की परेशानी न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने कई नियम बना रखे हैं. 

लेकिन क्या आपके मन में कभी ख्याल आया है कि  1 लीटर डीजल में ट्रेन कितने किलोमीटर सफर कर लेती होगी? चलिए वीडियो की मदद से डिटेल में जानते हैं.