menu-icon
India Daily
share--v1

तीर्थस्थल पर प्रतिबंधों की जांच में रुकावट डालने पर मंदिर के 11 सेवकों पर केस दर्ज

auth-image
Abhiranjan Kumar

तमिलनाडु के चिदंबरम में थिल्लई नटराजर मंदिर के 11 सेवकों पर केस दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक सरकारी अधिकारी को मंदिर की जांच करने से रोका था. केस दर्ज होने के बाद विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. पोथु दीक्षितारों (मंदिर के सेवक) ने धार्मिक उत्सव के दौरान मंदिर में भक्तों को आने से रोक दिया था. इसे तमिलनाडु सरकार के नियमों को तोड़ने के तौर पर देखा गया. सरकार ने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर और सीई) विभाग के एक अधिकारी को जांच के लिए भेजा था. दीक्षितरों ने उन्हें और उनकी टीम को काम करने से रोक दिया था. बीजेपी और कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद इस मामले में राजनीति भी गर्म हो गई है. 

 

 

 

https://youtu.be/S4GoQ4Vaw54