Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को साल 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इस साल जनवरी के अंत में सरकार ने अंतरिम बजट के पेश होने से पहले ही मोबाइल फोन पार्ट्स पर लगने वाले टैरिफ को 15% से घटाकर 10% करने की अधिसूचना जारी की थी. सरकार के इस कदम का मकसद स्थानीय उत्पादन को बढ़ाना और चीन पर निर्भरता को कम करना था.
ऐसे ही जब 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण अपना पूर्णकालिक बजट पेश करने सदन के पटल पर उतरेंगी तो देश की जनता को उनसे काफी उम्मीदें होंगी. इस बीच हमने बात करते हुए यह जानने की कोशिश कि वो कैसा बजट चाहते हैं और इसको लेकर लोगों ने अपनी बात रखी है.
लोगों का कहना है की पहली बार एनडीए की सरकार बनी है. इसके पहले दो बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार थी. इस बार भी पांच मजबूत हुआ है ऐसे में सरकार को सभी को राहत देने वाला बजट पेश करना चाहिए.