menu-icon
India Daily

नाम बोतल बाबा, काम ऐसे कि उड़ जाएं होश, आस्था के नाम पर खेल रहे अंधा खेल

इस देश में पाखंडी बाबाओं की कमी नहीं है. भोले-भाले लोगों को भक्ति की आड़ में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का चलन जोरों पर है. ऐसे ही बाबाओं को लेकर देखें हमारी ये रिपोर्ट

auth-image
India Daily Live

Kanpur News:  कानपुर देहात के एक गांव में अंधविश्वास का खेल चल रहा है. यहां के एक शक्तिपीठ के हरिओम महाराज का दावा है कि वह एक बोतल पानी और लौंग के सहारे लोगों को ठीक कर देते हैं.  उनका कहना है कि जिन मरीजों को दुनियाभर के डॉक्टर ठीक नहीं कर पाते तो उनके काम एक बोतल पानी आता है. यह बोतल का पानी अमृत की तरह काम करता है. दावा है कि बाबा उन्हें भी ठीक करते हैं जिन पर भूतों का साया होता है. कहा जाता है बाबा के अंदर मां काली की शक्तियां हैं. खास बात है कि इस पूरे मामले पर प्रशासन बेखबर है. यहां के महाराज भक्ति की आड़ में विश्वास का अंधा खेल कर रहे हैं.