Bahraich Bhediya Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आदमखोर भेड़ियों की वजह से 8 बच्चों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग जुटा हुआ है. कुछ भेड़िए पकड़ में आ चुके हैं लेकिन अभी भी गांव वालों पर भेड़िए के हमले जारी हैं. ऐसे में वन विभाग एक बड़ा फैसला लिया है.
बुधवार को वन मंत्री अरुण सक्सेना खुद ऑपरेशन भेड़िए की कमान संभालने के लिए पहुंचेंगे. उनके साथ प्रभारी मंत्री संजय निषाद मौजूद रहेंगे. इससे पहले वन मंत्री ने मंगलवार को आदमखोर भेड़िए को गोली मारने के फैसले को ठीक कहा. वन मंत्री ने का कहना है कि अब और लोगों की जान नहीं खो सकते हैं. अगर आदमखोर भेड़िए पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो उन्हें मार देना सही रहेगा.