menu-icon
India Daily

दिल्ली क्यों तलब हुए हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ रहे हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. यूपी में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम योगी के दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ की बन नहीं रही है. दोनों नेताओं के बीच कुच मनमुटाव है.

हाल ही में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा है, बड़ा रहेगा. उनका इशारा योगी सरकार की ओर ही था. वे खुद सरकार का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिस पर बीजेपी नेताओं ने जमकर सफाई दी. अटकलें लगाई गईं कि सरकार की कार्यप्रणाली से संगठन के नेता खुश नहीं हैं. केशव प्रसाद मौर्य अचानक दिल्ली आए और बड़े नेताओं से मुलाकात भी करने लगे.

अब योगी आदित्यनाथ दिल्ली में आ रहे हैं. माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर वे सारी गतिविधियों की जानकारी दे सकते हैं.  इसके अलावा, नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक भी होने वाली है. इस बैठक में भी सीएम योगी हिस्सा लेंगे. सीएम योगी का दिल्ली दौरा क्यों बेहद अहम है, आइए समझते हैं.