menu-icon
India Daily

'अरे भैया छोड़ दो...', चेहरे पर नकाब ओढ़कर युवक को सरेआम पीटा, देखें वीडियो

Viral Video: यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां चार-पांच नकाबपोश युवकों ने युवक को बुरी तरह पीटा है.

auth-image
India Daily Live

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चार से पांच युवकों ने एक युवक को घेरकर बुरी तरह से पीटा है. हमला करने के दौरान ये लोग युवक को गाली देते रहे और धमकाते रहे. वह युवक उनके सामने गिड़गिड़ाता रहा, माफी मांगता रहा लेकिन उनको कोई रहम नहीं आया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला उसके संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों युवकों ने अपने चेहरे पर नकाब ओढ़ रखा है जिससे उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं. बताया गया है मामला प्रतापगढ़ जिले नगर कोतवानी इलाके के खुटा घाट के पास का है. बताया गया है कि पीड़ित युवक 11वीं कक्षा का छात्र है और उसे इन दबंगों ने बेल्ट और डंडे से पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है उसकी साइकिल बगल में गिरी हुई है और चार युवक उसे बेल्ट, डंडे और तार से पीटे जा रहे हैं.

पीड़ित युवक रहम की गुहार लगाते हुए कहा, 'अरे भइया, छोड़ दो भइया. इसके बाद यहां से कभी नहीं आऊंगा. जो कहोगे, कर दूंगा भइया. आज छोड़ दो भइया.' इन लोगों ने युवक से उठक-बैठक भी कराई.