यूपी के बहराइच में एक इलाका भेड़ियों के आतंक से परेशान था तो एक दूसरे इलाके के सैकड़ों लोग बंदर के हमले से निजात पाने के लिए DM ऑफिस पहुंच गए, पीड़ितों का कहना कि सैकड़ों बंदर न सिर्फ उनके इलाके में उत्पात मचाया है बल्कि काफी लोगों को काटा भी और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है.
बंदर के हमले में अब तक बच्चे, महिलाएं और युवक घायल हो चुके हैं. बंदर के आतंक से परेशान ग्रामीण आज बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्र सौंपकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है.
देहात कोतवाली इलाके में स्थित चौखड़िया गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने आज बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंच डीएम मोनिका रानी को शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि उनके गांव में दो से तीन सौ की तादात में बंदर मौजूद हैं. ये इलाके में बच्चों से लेकर बड़ों तक पर लगातार हमले कर रहें हैं. इनके हमले अभी तक सौ के करीब लोग घायल हो चुके हैं.