menu-icon
India Daily
share--v1

भेड़ियों की दहशत, आदमखोरों का आतंक, अब 300 से ज्यादा बंदर पहुंचे बहराइच, उड़ गई लोगों की नींद

auth-image
India Daily Live

यूपी के बहराइच में एक इलाका भेड़ियों के आतंक से परेशान था तो एक दूसरे इलाके के सैकड़ों लोग बंदर के हमले से निजात पाने के लिए DM ऑफिस पहुंच गए, पीड़ितों का कहना कि सैकड़ों बंदर न सिर्फ उनके इलाके में उत्पात मचाया है बल्कि काफी लोगों को काटा भी और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

बंदर के हमले में अब तक बच्चे, महिलाएं और युवक घायल हो चुके हैं. बंदर के आतंक से परेशान ग्रामीण आज बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्र सौंपकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है.

देहात कोतवाली इलाके में स्थित चौखड़िया गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने आज बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंच डीएम मोनिका रानी को शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि उनके गांव में दो से तीन सौ की तादात में बंदर मौजूद हैं. ये इलाके में बच्चों से लेकर बड़ों तक पर लगातार हमले कर रहें हैं. इनके हमले अभी तक सौ के करीब लोग घायल हो चुके हैं.