उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते की विशेष अदालत ने अवैध रूप से धर्म परिवर्तन के मामले में आरोपी उमर गौतम और 15 अन्य लोगों को दोषी करार दिया है.
अभियोजन पक्ष ने बताया कि दोषियों को अदालत बुधवार की तारीख तय की. अदालत ने सभी आरोपियों को बुधवार यानी आज को जेल से तलब करने का भी आदेश दिया.
ये सभी धार्मिक उन्माद फैलाकर देशभर में अवैध धर्मांतरण रैकेट चला रहे थे. इस मामले में दोषिय़ों का विदेशी कनेक्शन भी सामने आया है. एटीएस ने आरोपियों को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया था.