उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच अदावत की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. इस दौरान रविवार को केशव प्रसाद मौर्या का ऐसा बयान सामने आया कि जिसे सुनने के बाद कहा जा सकता है कि अब सरकार और संगठन के बीच छिड़ी रार खत्म हो गई है. मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. केशव इसी सिलसिले में रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.अपने संबोधन में उन्होंने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश में योगी जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है.