Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथ यात्रा जैसे बड़े त्योहारों की वजह से जिलाधिकारियों, पुलिस अफसरों और मंडलायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से बातचीत की. इस बैठक में सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान कड़ी गाइडलाइन्स जारी की हैं.
सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान रहेगा. CM योगी ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी हर दुकान पर दुकानदार का नाम साफ लिखा होना चाहिए.