menu-icon
India Daily
share--v1

पटरी पर रखा 'सिलेंडर', ट्रेन से टकराते ही...किसने की कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश?

auth-image
India Daily Live

Kanpur Kalindi Express Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई. यहां अनवर-कासगंज रूट पर रविवार देर शाम यह घटना हुई है. कालिंदी एक्सप्रेस के ट्रैक पर रखें सिलेंडर से टकरा गई.हालांकि गनीमत रही की सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया.

कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत सीनियर अफसर को सूचना दी. घटना के बाद RPF, GRP और रेलवे के सीनियर अफसरों ने जांच की. अब IB, STF और ATS इस मामले में आगे की जांच को देख रही है. 

बता दें कि ट्रैक से सिलेंडर के अलावा, बोतल में पेट्रोल, माचिस और झोला मिला है. झोले में बारूद जैसा पदार्थ पाया गया है.  RPF ने कहा कि आतंकी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.