उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी पुलिस ने एक खतरनाक गैंग का पर्दाफाश किया है जो डेटिंग एप के जरिए लड़कों को बुलाकर उनसे कैफे में जबरन वसूली करता था. इस गैंग में पांच लड़कियां और तीन लड़के शामिल थे. लड़कियां पहले डेटिंग एप पर युवकों से दोस्ती करतीं, फिर उन्हें कैफे पर बुलाती, जहां उन्हें बंधक बनाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठी जाती थी.
इस पूरे रैकेट का खुलासा ऐसे हुआ जब दिल्ली का रहने वाले एक लड़के ने पुलिस से शिकायत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने बताया कि 21 अक्टूबर को उसे एक लड़की ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर मिलने बुलाया था. लड़की उसे वहां से टाइगर कैफे नामक एक जगह पर ले गई, जो कौशांबी होटल की पहली मंजिल पर स्थित था.
पीड़ित युवक को तब शक हुआ जब उसने देखा कि कैफे का कहीं भी कोई बोर्ड नहीं था और यह ऑनलाइन भी रजिस्टर्ड नहीं था. जब कैफे के अंदर पहुंचा, तो लड़की ने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर करने को कहा. जैसे ही ऑर्डर किया गया, बिल आया 16,400 रुपए का। विरोध करने पर उसे बंधक बना लिया गया और 50,000 रुपए देने की धमकी दी गई.
उसके बाद पीड़ित ने विरोध किया और अपने दोस्त को फोन किया. दोस्त ने तत्काल 112 हेल्पलाइन पर फोन कर दी और युवक की अपहरण व ब्लैकमेल की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की..